32 MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A51, जानें

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी फ्लैगशिप का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरूहोती है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमरी के रेंज में आता है. पिछले महीने यह फोन वियतनाम में लॉन्च हुआ था. यह गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2020 10:09 PM

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी फ्लैगशिप का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरूहोती है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमरी के रेंज में आता है. पिछले महीने यह फोन वियतनाम में लॉन्च हुआ था.

यह गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए50 एस का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा अमेजन इंडियाकेजरिये बेचेगी. इसे 31 जनवरी से ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा. अमेजन पे से खरदीदारी करने पर पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

Samsung Galaxy A51 के फीचर्स

  • 6.5 इंच सुपर एमोलेड इंफीनिटी ओ डिस्प्ले
  • पंच होल डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  • HD+ 2040×1080पिक्सल रिजॉल्यूशन
  • Android 10 सपोर्ट
  • Exynos 9611 64 bit octa core SoC
  • SB Type-C port चार्जिंग
  • 48+12+5+5 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
  • 4000 एमएएच की बैटरी
  • 15W फास्ट चार्जिंग

Next Article

Exit mobile version