Redmi K20, K20 Pro स्मार्टफोन यहां मिल रहे सस्ते में, जानें…

शाओमी (Xiaomi) का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. शाओमी अपने स्मार्टफोन रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इससे 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi K20 को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, 2,000 रुपये के फ्लैट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2020 10:12 PM

शाओमी (Xiaomi) का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सस्ता हो गया है. शाओमी अपने स्मार्टफोन रेडमी के20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इससे 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi K20 को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद Redmi K20 Pro को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

आपको बता दें कि यह खास ऑफर अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा mi.com पर चल रहा है. यह ऑफर SBI क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है और इसमें EMI पर खरीददारी भी शामिल है. ध्यान देनेवाली बात यी है कि शाओमी का यह लिमिटेड टाइम ऑफर है और यह 17 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा.

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिये इस ऑफर की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ब्लॉकबस्टर Redmi K20 सीरीज 17 जनवरी तक 2,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. आप mi.com, फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट्स में SBI कार्ड्स EMI का इस्तेमाल कर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro के फीचर्स

Redmi K20 और Redmi K20 Pro, दोनों स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग दी गई है. शाओमी का Redmi K20 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से पावर्ड है. वहीं, Redmi K20 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है.

दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिये गए हैं. दोनों स्मार्टफोन के 48MP कैमरे के सेंसर में अंतर है.

दोनों स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है और ये Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI 10 पर चलते हैं.

Next Article

Exit mobile version