Hero Electric India ने बाइक बाजार में लॉन्च किये NYX ER और Optima ER स्कूटर

नयी दिल्ली : हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को दो नये ई-स्कूटर मॉडलों ऑप्टिमा ईआर और निक्स ईआर (विस्तारित रेंज) को भारतीय बाजार में पेश किया. इन मॉडलों की शोरूम में कीमत 68,721 रुपये से 69,754 रुपये के बीच है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि नये स्कूटर हीरो के सभी इलेक्ट्रिक डीलरों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2019 8:54 PM

नयी दिल्ली : हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को दो नये ई-स्कूटर मॉडलों ऑप्टिमा ईआर और निक्स ईआर (विस्तारित रेंज) को भारतीय बाजार में पेश किया. इन मॉडलों की शोरूम में कीमत 68,721 रुपये से 69,754 रुपये के बीच है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि नये स्कूटर हीरो के सभी इलेक्ट्रिक डीलरों के पास उपलब्ध हैं.

हीरो इलेक्ट्रिक इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सोहिंदर गिल ने कहा कि हमें ई-स्कूटरों के रेंज को लेकर लगातार फीडबैक मिल रहे थे. लोग इस चीज को लेकर परेशान थे. निक्स ईआर एवं ऑप्टिमा ईआर के साथ हम उस मुद्दे को सुलझा रहे हैं, जो प्रदर्शन के लिहाज से काफी बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि फेम-2 से मिलने वाले फायदों की वजह से भी कंपनी किफायती दाम पर ई-स्कूटर पेश कर पायी है.

Next Article

Exit mobile version