Redmi K20, Redmi K20 Pro लॉन्च : 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के अलावा ये हैं खूबियां

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने दो हैंडसेट्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर से पर्दा उठा दिया है. Xiaomi Redmi ने बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को ऑफिशियली लॉन्च किया. Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2019 5:40 PM

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने दो हैंडसेट्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro पर से पर्दा उठा दिया है. Xiaomi Redmi ने बीजिंग में आयोजित एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को ऑफिशियली लॉन्च किया.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें, तो ये कंपनी के पहले ऐसे फोन हैं जिन्हें पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा गया है. इसके अलावा, ये हैंडसेट्स एमोलेड स्क्रीन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एडवांस्ड हार्डवेयर सपोर्ट से लैस हैं.

Redmi K20 Pro को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है – ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन फाइबर ब्लैक. वहीं, Redmi K20 हैंडसेट दो कलर वेरिएंट्स – ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड में मिलेगा.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में कब तक लांच किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं आयी है. Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन की मानें, तो रेडमी के ये नये हैंडसेट्स जल्द ही भारत में पेश कर दिया जाएगा.

Redmi K20 Pro के फीचर्स

2.85 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ऐड्रेनो 640 जीपीयू, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, डुअल सिम (नैनो), एंड्रॉयड 9 पाई, मीयूआई 10सपोर्ट, 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ स्क्रीन, 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन, एेस्पेक्ट रेशियो 19.5:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर.

48+13+8 MP का ट्रिपलरियर कैमरा सेटअप, 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा, 4000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैककेसाथ वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट कनेक्टिविटी.

फोन का डायमेंशन 156.7×74.3×8.8 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम.

Redmi K20 के फीचर्स

रेडमी के20 का डिजाइन और फीचर रेडमी के20 प्रो से काफी मिलते-जुलते हैं. अंतर बस इतना है कि Redmi K20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Redmi K20 Pro की कीमत के बारे में बात करें, तो चीनके मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 2499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये) रखी गयी है. यह मूल्य 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है.

6जीबी रैम + 128जीबी, 8जीबी रैम + 128जीबी और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है.

Redmi K20 की कीमत 1999 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) से शुरू होती है. यह कीमत 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन के 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन (लगभग 21,200 रुपये) होगी. चीन में Redmi K20 सीरीज के हैंडसेट्स की सेल 1 जून से शुरू होगी.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro के अलावा, कंपनी ने अपने पहले लैपटॉप RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया है. बताते चलें कि शाओमी ने Redmi ब्रांड के तहत कुछ समय पहले Redmi Note 7 सीरीज को उतारा था. इसके बारे में कंपनी कादावा है कि ग्लोबल मार्केट में चार महीनेकेअंदर रेडमी नोट 7 सीरीज के 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचचुकी है.

Next Article

Exit mobile version