Realme 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च : 25MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के अलावा ये भी हैं खूबियां

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो (Oppo) के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने सोमवार को भारत में अपने दो स्मार्टफोन – Realme 3 Pro और Realme C2 लॉन्च किये हैं. Realme 3 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट (4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है. जहां, 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले Realme […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 22, 2019 6:58 PM

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो (Oppo) के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) ने सोमवार को भारत में अपने दो स्मार्टफोन – Realme 3 Pro और Realme C2 लॉन्च किये हैं.

Realme 3 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट (4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है. जहां, 4GB रैम+64GB स्टोरेज वाले Realme 3 Pro की कीमत 13,999 रुपये है. वहीं, 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. Realme 3 Pro फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा.

कंपनी का दावा है कि Realme 3 Pro अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉल्यूशन पर फोटो और वीडियो शूट कर सकेंगे. यूजर्स फोन में 7 घंटे PUBG खेल सकेंगे और 9.5 घंटे YouTube वीडियो देख सकेंगे. इसके अलावा, फोन में 18.3 घंटे वेब ब्राउजिंग कर सकेंगे. फोन VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ आयेगा.

फ्लिपकार्ट से Realme 3 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से 5,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

Realme 3 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.3 इंच ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन
  • रेजॉल्यूशन – 2340X1080 पिक्सल
  • स्क्रीन टू बॉडी रेशियो – 90.8%
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन – कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
  • प्रोसेसर – क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710
  • मेमोरी – 4GB/6GB रैम, 64GB/128GB स्टोरेज
  • कैमरा – 25MP फ्रंट कैमरा, 16+5MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप
  • बैटरी – 4,045 mAh

Next Article

Exit mobile version