सस्ता स्मार्टफोन! 5599 के इस 4G स्मार्टफोन पर मिल रहा 2200 का कैशबैक

भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में चीन की कंपनी कोमियो ने नया स्मार्टफोन कोमियो सी1 प्रो लांच किया है. कोमियो सी1 प्रो की खासियतों की बात करें, तो यह हैंडसेट डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और फेशियल रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स से लैस है. यह फोन मैटलिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 18, 2018 5:13 PM

भारत के बजट स्मार्टफोन बाजार में चीन की कंपनी कोमियो ने नया स्मार्टफोन कोमियो सी1 प्रो लांच किया है.

कोमियो सी1 प्रो की खासियतों की बात करें, तो यह हैंडसेट डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और फेशियल रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स से लैस है.

यह फोन मैटलिक ग्रे, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा. भारत में कॉमियो सी1 की कीमत 5,599 रुपये है.

यह भी पढ़ें – सबसे सस्ता! 1299 रुपये में मिल रहा यह 4G स्मार्टफोन, जानें

इसके साथ ही, हर बार की तरह कंपनी ने फोन के साथ 1 साल और 100 दिन की वारंटी दे रही है.

वहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 30 दिन का हैंडसेट रिप्लेसमेंट की भी पेशकश कर रही है.

डुअल सिम सपोर्टवाला कोमियो का यह फोन अपनी कीमत और फीचर्स के दम पर शाओमी रेडमी 5को कड़ी टक्कर दे सकता है.

यह भी पढ़ें – Nokia का सबसे सस्ता Android स्मार्टफोन लांच; जानें कीमत, फीचर्स और Jio Offer

Comio C1 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5 इंच एचडी
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • एंड्रॉयड – ओरियो 8.1
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक का 6739
  • 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज (128 जीबी तक एक्सपैंडेबल)
  • रियर कैमरा – 8 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक फीचर
  • बैटरी – 2500mAh
  • कनेक्टिविटी – 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक

यह भी पढ़ें – शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ महंगा, जानें नयी कीमत

भारत में कॉमियो सी1 की कीमत 5,599 रुपये है. यह फोन देशभर के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज और स्नैपडील पर बिकेगा.

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को कॉमियो सी1 प्रो खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर्स के तौर पर आयेगा. इस कैशबैक का फायदा 198 रुपये/299 रुपये महीने के पहले सफल रीचार्ज के बाद मिलेगा और दूसरे रीचार्ज से इसका लाभ उठाया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version