Budget से बेअसर, इतने सस्ते हुए Nokia के ये स्मार्टफोन…!

इस बार आम बजटमें इंपोर्टेड मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फसीदी कर दी गयी है. इससे भारत में बने हुए मोबाइल तो महंगे होंगे ही, दूसरे देशों से आयात किये गये मोबाइल फोन की कीमतें भी बढ़ जायेंगी. इसी बीच खबर आयी है कि नोकिया की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल नेअपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 2, 2018 3:46 PM

इस बार आम बजटमें इंपोर्टेड मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फसीदी कर दी गयी है. इससे भारत में बने हुए मोबाइल तो महंगे होंगे ही, दूसरे देशों से आयात किये गये मोबाइल फोन की कीमतें भी बढ़ जायेंगी.

इसी बीच खबर आयी है कि नोकिया की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल नेअपने स्मार्टफोन – नोकिया 8 और नोकिया 5 (3 जीबी रैम वर्जन) की कीमतों में आठ हजार रुपये तक की कटौती की है.

पिछले साल नवंबर महीने में 13,499 रुपये की कीमत पर लांच किया गया नोकिया 5 हैंडसेट 1,000 रुपये सस्ता हो गया है. अब यह 3 जीबी रैम वर्जन वाला हैंडसेट 12,499 रुपये में मिलेगा.

वहीं, कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 अब 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इस फोन को बीते साल अक्तूबर महीने में 36,999 रुपये में लांच किया गया था.

यहांयह जानना गौरतलब है कि अभी हाल ही में एचएमडी ग्लोबल नेनोकिया3310का 4Gवर्जन स्मार्ट फीचर फोन लांचकियाहै. वहीं, फिनलैंड की यह कंपनी इस महीने के आखिर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नये हैंडसेट से पर्दा उठा सकती है.

बात करें Nokia 5 के स्पेसिफिकेशन की, तो इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गयी है.

इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है,जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. यह फोन ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंगों में उपलब्ध है. इसकी बैटरी 3000 एमएएच की हैऔर फोन का डायमेंशन 149.7×72.5×8.05 मिलीमीटर है.

वहीं, Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज (256 जीबी तक एक्सपैंडेबल) केसाथ आता है.

हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरेऔर फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नोकिया 8 का सबसे अहम फीचर ‘बोथीज’ है,जिसकी मदद से यूजर फोन के फ्रंटऔर रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं.

इस हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम ऑप्शन है और बैटरी 3090 एमएएच की है. इसे एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version