बाजार में धूम मचाने आ गया 5G स्‍मार्टफोन, कीमत मात्र 700 से 1500 रुपये- फीचर जानकर उड़ जाएंगे होश

नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल कंपनी जी5 ने छह किफायती फीचर फोन के साथ आज घरेलू बाजार में प्रवेश किया. ये फोन 700 रुपये से 15 सौ रुपये तक के हैं. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इनमें डुअल सेल्फी कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीकर फोन, वाइब्रेटर, एमपी3/एमपी4 प्लेबैक, हैवी स्पीकर्स, वायरलेस स्टीरियो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2018 5:07 PM

नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल कंपनी जी5 ने छह किफायती फीचर फोन के साथ आज घरेलू बाजार में प्रवेश किया. ये फोन 700 रुपये से 15 सौ रुपये तक के हैं. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इनमें डुअल सेल्फी कैमरा, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, स्पीकर फोन, वाइब्रेटर, एमपी3/एमपी4 प्लेबैक, हैवी स्पीकर्स, वायरलेस स्टीरियो एफएम ब्ल्यूटूथ, 16जीबी तक बढ़ायी जा सकने वाली मेमोरी, 1200 एमएएच से 4000 एमएएच तक की बैटरी आदि जैसे फीचर हैं.

कंपनी के निदेशक (वैश्विक बिक्री) आर्थर के अनुसार, ‘जी5 के लिए भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बाजार है जो अधिकांश विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले ज्यादा तेज गति से बढ़ रहा है.

भारत के फीचर फोन एवं स्मार्टफोन क्षेत्र में बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी अगले दो साल में भारत में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. अपने डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी के साथ हमें यकीन है कि हम भारतीयों का पसंदीदा ब्रांड बनेंगे और वित्त वर्ष 2018 के अंत तक परिमाण के लिहाज़ से शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल हो जाएंगे.’

Next Article

Exit mobile version