मत पूछिए मुझे उर्जा कहां से मिलती है : अमिताभ बच्चन

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन किसी भी युवा अभिनेता के बराबर उर्जा के साथ 24 घंटे निरंतर काम करते रहने के लिए वाहवाही बटोर सकते हैं, लेकिन सदी के महानायक लोगों द्वारा उनकी ‘अतिवादी प्रशंसा’ करने से इत्तेफाक नहीं रखते. फिल्म ‘शमिताभ’ के 72 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह बढा चढाकर की जाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 8, 2015 4:53 PM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन किसी भी युवा अभिनेता के बराबर उर्जा के साथ 24 घंटे निरंतर काम करते रहने के लिए वाहवाही बटोर सकते हैं, लेकिन सदी के महानायक लोगों द्वारा उनकी ‘अतिवादी प्रशंसा’ करने से इत्तेफाक नहीं रखते. फिल्म ‘शमिताभ’ के 72 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह बढा चढाकर की जाने वाली प्रशंसा के बजाय एक आम जीवन गुजारना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘हां, मैं देर तक काम करता हूं. कभी कभी मुझे काफी देर भी हो जाती है. मैं सुबह, दोपहर, शाम और रात तक काम करता हूं. मैंने एक दिन में काफी समय तक काम किया और अगले दिन भी काफी देर तक काम किया. हां, मैं काम करता हूं… क्योंकि मैं काम में रमा रहता हूं. इसमें बुरा क्या है?’

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘इसलिए मेरे पीछे मत पडिये और ऐसे भावों को रोक दीजिए कि ‘आपको उर्जा कहां से मिलती है या इस उम्र में भी काम करते रहने की इच्छाशक्ति कहां से मिलती है.’ प्रशंसकों के मामले में धनी बच्चन का कहना है कि वह अपनी उम्र के किसी भी अन्य व्यक्ति के समान ही हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे उल्टे सलाह की जरुरत नहीं है… मुझे अति प्रशंसा की भी जरुरत नहीं है और न ही मुझे विशेषताओं से अलंकृत करते रहने की जरुरत है… मुझे सामान्य इच्छाशक्ति की जरुरत है. अन्य सभी की तरह मेरे मूल्य भी समान हैं. मैं हूं महज एक अन्य के तौर पर.’

Next Article

Exit mobile version