स्‍पाइसजेट टकराया भैंस से, बाल-बाल बचे 140 यात्री

सूरत : सूरत एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली से आ रहा यह विमान एक भैंस से टकरा गया. उड़ान संख्या एसजी 622 में 140 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि जिस वक्त फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 7, 2014 11:55 AM

सूरत : सूरत एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली से आ रहा यह विमान एक भैंस से टकरा गया. उड़ान संख्या एसजी 622 में 140 यात्री सवार थे.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त फ्लाइट टेक ऑफ के लिए रनवे दौड़ रही थी उसी वक्त अचानक पायलट को रनवे पर भैंसों का झु़ड था. इससे पहले कि पायलट कुछ समझ पाता विमान का साइड इंजन एक भैंस टकरा गया.

टक्कर के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका इसके बाद स्पाइस जेट ने एक विशेष विमान के जरिये यात्रियों को दिल्ली भेजा गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version