जाति-धर्म बदल जमीन बेचने के आराेपी भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी का है आरोप धनबाद : जाति व धर्म बदल कर बेची गयी जमीन के मामले में आखिकार जमीन कारोबारी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद फौलाद के खिलाफ पिंड्राजोरा थाने में प्राथमिकी ( 5/2020, दिनांक-9.01.20, धारा- 467/468/471/406/420) दर्ज कर ली गयी है. बोकारो उपायुक्त के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2020 4:04 AM

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी का है आरोप

धनबाद : जाति व धर्म बदल कर बेची गयी जमीन के मामले में आखिकार जमीन कारोबारी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद फौलाद के खिलाफ पिंड्राजोरा थाने में प्राथमिकी ( 5/2020, दिनांक-9.01.20, धारा- 467/468/471/406/420) दर्ज कर ली गयी है. बोकारो उपायुक्त के आदेश के बाद जिला अवर निबंधक (रजिस्ट्रार) ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है. धनंजय पर पिछले एक दशक में कभी हिंदू, तो कभी जैन, कभी भूमिहार, तो कभी मल्लाह बन कर फर्जी पावर ऑफ अटार्नी के जरिये जमीन बेची आरोप है.
कब-कब कैसे किया फर्जीवाड़ा
1. धनंजय प्रसाद फौलाद, रामवचन सिंह व दो अन्य लोगों द्वारा मौजा-बांधगोड़ा, खाता संख्या-28, प्लॉट संख्या-978 में अवस्थित जमीन का निबंधन डीड संख्या-7963, दिनांक-26.12.2007 के माध्यम से अपने नाम से कराया, जिसमें उक्त दोनों काराेबारियाें ने अपनी जाति हिंदू बतायी, जबकि हिंदू जाति नहीं धर्म है. इसके बाद धनंजय व रामवचन ने इसी मौजा, खाता व प्लॉट संख्या में स्थित जमीन को डीड संख्या-9113, दिनांक 7.8.2010 के माध्यम से रीना देवी को बेचा.
इस डीड में धनंजय फौलाद द्वारा अपनी जाति मल्लाह व रामवचन ने अपनी जाति हिंदू बतायी. फिर इसी मौजा, खाता व प्लॉट संख्या में धनंजय ने निबंधित पावर ऑफ अटार्नी संख्या-5272/443, दिनांक-13.8.2014 में अपनी जाति हिंदू और रामवचन सिंह ने अपनी जाति राजपूत बतायी. इसी खाता और प्लॉट मेंं इन दोनों ने लगभग और 15 लोगों को जमीन बेची है, जिसमें इन दोनों द्वारा अपनी जाति हिंदू बतायी गयी.
2. इसी तरह चास मौजा के वार्ड नंबर 2, खाता संख्या-13, प्लॉट संख्या-650, निबंधन संख्या-1962/1750, दिनांक-13.3.2015 के निबंधित डीड में धनंजय ने अपनी जाति भूमिहार और धर्म हिंदू लिखा है. हैरत की बात यह है कि इसी खाता, प्लॉट में डीड नंबर 1844 / 1724, दिनांक-5.4.2018 में धनंजय द्वारा अपनी जाति जैन बतायी गयी है, जबकि धर्म का कोई जिक्र नहीं है. पुन: इसी शख्स द्वारा डीड नंबर 6908/6397, दिनांक-31.12.2018 में अपनी जाति-भूमिहार बतायी गयी है.
कौन है धनंजय प्रसाद फौलाद ?
भाजपा जिलाध्यक्ष धनंजय प्रसाद फौलाद का स्थायी पता ग्राम देवरी कला खुर्द (नियर जपला सीमेंट फैक्ट्री), प्रखंड हुसैनाबाद, जिला पलामू है और इनकी जाति मल्लाह है. और मल्लाह जाति झारखंड सरकार की अधिसूचना के अनुसार सीएनटी एक्ट में आती है.
आरोप की पुष्टि होने के बाद भी अधिकारी मौन
धनंजय प्रसाद फौलाद और रामवचन सिंह द्वारा अलग-अलग डीड और दस्तावेजों के साथ गलत जाति बता कर बेची गयी जमीन की जानकारी विभाग को हुई, तो उन अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गये, जिन्होंने उसका साथ दिया है. इसका खुलासा इस बात से भी होता है कि जिला अवर निबंधक,चास बोकारो ने अपने पत्रांक-637, दिनांक-11.5.19 व पत्रांक-885, दिनांक-20.6.19 के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, चास को सौंपे गये जांच प्रतिवेदन में धनंजय फौलाद व रामवचन सिंह द्वारा जाति व धर्म बदल कर आम लोगों को जमीन व फ्लैट बेचने की पुष्टि की गयी. साथ ही दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कही गयी थी.
कार्रवाई के लिए लिखा गया था
अनुमंडल पदाधिकारी, चास, बोकारो के प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, चास द्वारा जिला अवर निबंधक बोकारो के पत्रांक-885, दिनांक-20.6.19 के आलोक में अपने पत्रांक-693, दिनांक-18.7.19 के माध्यम से जिला अवर निबंधक को बार-बार जाति बदल कर जमीन बेचने के आरोप को सही पाये जाने पर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए डीसी बोकारो को अवगत कराने का निर्देश दिया गया था. दूसरी ओर जिला अवर निबंधक द्वारा अपने पत्रांक-1178, दिनांक 20.8.19 के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी चास के पत्रांक-693, दिनांक.8.7.19 के आलोक में कार्रवाई प्रक्रियाधीन थी.
पक्ष रखने का मौका भी विभाग ने दिया
अंचल अधिकारी कार्यालय चास बोकारो के पत्रांक-3447,दिनांक-20.12.18 के माध्यम से भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद फाैलाद को बार-बार जाति बदलकर जमीन व फ्लैट निबंधन करने के आरोप पर अपना पक्ष रखने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया. पर उन्हाेंने अपना पक्ष रखा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version