टी20 विश्व कप की दिशा में आगे बढ़ रही है टीम इंडिया, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर : कोहली

इंदौर : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अभी वह ऐसे खिलाड़ियों की पहचान कर रहे हैं जो विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.... इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 9:52 PM

इंदौर : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अभी वह ऐसे खिलाड़ियों की पहचान कर रहे हैं जो विषम परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए पहले ही अपनी टीम का समन्वय सही करना चाहते हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, हम टी20 विश्व कप के लिये सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

मैं चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी दबाव में हमारे लिये मैच जीतें. उन्होंने कहा, इन मैचों से हमें यह पता करने में मदद मिलेगी ऐसी जिम्मेदारी कौन कौन खिलाड़ी निभा सकते हैं.