Karnataka Election 2023: पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल, चुनाव से पहले बीजेपी को झटका

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2023 9:43 AM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और सिद्धारमैया की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा.

कांग्रेस में शामिल होते ही शेट्टार ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस में शामिल होते ही जगदीश शेट्टार ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, मैंने सोचा था कि एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया. किसी ने मुझसे बात नहीं की, किसी ने मुझे इसका आश्वासन भी नहीं दिया कि आगे मुझे क्या पद मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, कल मैंने भाजपा से अपना इस्तीफा दिया और आज मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं. एक विपक्षी नेता के रूप में कई लोग हैरान हैं, पूर्व CM और पार्टी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. भाजपा ने मुझे हर पद दिया है और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया है.

टिकट नहीं मिलने पर शेट्टार ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

मालूम हो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की.

हुब्बालि-धारवाड़ मध्य सीट से बीजेपी की टिकट से शेट्टार लड़ना चाहते थे चुनाव

छह बार विधायक रहे जगदीश शेट्टार 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में हुब्बालि-धारवाड़ मध्य सीट से भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

विधानसभा चुनाव लड़ने पर अड़े शेट्टार, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस के राज्य की सत्ता में रहने के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे शेट्टार ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से लड़ेंगे. बीजेपी में अपने योगदान और राज्य में प्रमुख पदों पर अपनी जिम्मेदारियों को याद करते हुए शेट्टार ने कहा, जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया उससे मैं परेशान हूं. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश रची गई.