Seraikela Kharsawan News : जेल भवन के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग

चांडिल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

By ATUL PATHAK | December 19, 2025 11:37 PM

चांडिल. चांडिल में जेल भवन निर्माण कार्य के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय को ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन ने जेल के लिए जमीन आवंटित कराने की मांग की. बताया गया कि लगभग 22 वर्ष पूर्व 31 अगस्त, 2003 को चांडिल अनुमंडल बना था. यहां 23 जुलाई, 2023 से सिविल न्यायालय कार्यरत है. यहां के कैदियों को हिरासत में लेकर सरायकेला जेल भेजा जाता है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र की जनता को काफी दुख-दर्द सहना पड़ रहा है. जनहित में सिविल न्यायालय रोड से उत्तर दिशा में एसएमपी चांडिल के भू खंड को जेल भवन निर्माण के लिए आवंटित करते हुए जेल भवन निर्माण कार्य को स्वीकृति देने की मांग की है. इस अवसर पर अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, नवनीत सिंह, असित चक्रवर्ती, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है