Seraikela Kharsawan News : शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गया जेल

विद्यालय परिसर में घुसकर आरोपी ने शिक्षक से मारपीट की थी

By AKASH | December 22, 2025 12:03 AM

राजनगर. राजनगर अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरेही में शिक्षक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सुमित उर्फ छोटू प्रधान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी बरेही गांव का ही निवासी है. गौरतलब है कि बीते शनिवार को आरोपी युवक ने विद्यालय परिसर में घुसकर प्रतिनियुक्त सरकारी शिक्षक रविंद्रनाथ टुडू के साथ मारपीट की थी व उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त था. घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक व शिक्षक संघ द्वारा राजनगर थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों व सरकारी कर्मियों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. थाना प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों और शिक्षण संस्थानों की शांति को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है