Bhagalpur news एफसी दासुचकला व एफसी सुरनी गोड्डा क्वार्टर फाइनल में पहुंची
स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए.
कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उवि मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला जेएमएफसी मेघचातर बनाम एफसी दासुचकला के बीच हुआ. एफसी दासुचकला ने पेनाल्टी शूटआउट में 4–2 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की. दूसरा मुकाबला एफसी गोकुल मथुरा बनाम एफसी सुरनी, गोड्डा के बीच खेला गया. एफसी सुरनी, गोड्डा ने पेनाल्टी शूटआउट में 4–3 से जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला एफसी दासुचकला बनाम एफसी सुरनी, गोड्डा के बीच खेला गया. एफसी दासुचकला ने पेनाल्टी शूटआउट में 1–0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश की. मैच में रेफरी संजय मुर्मू एवं अरुण कुमार, लाइंसमैन अंकज कुमार और अजय कुमार रहे. गोल जज की जिम्मेदारी सीमांत सिन्हा एवं ताला मरांडी ने संभाली. उदघोषक की भूमिका रामानंद रामायण ने निभायी. मैच का शुभारंभ सुमन कुमार सिन्हा, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज शाह, अजय झा, संजय सिंह, डॉ रमन यादव, मो हलीम ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मुकाबला एफसी आर्मी ब्रदर्स मसूरिया, गोड्डा बनाम डीएफसी रेड फाइटर देवरी, भागलपुर तथा दूसरा मुकाबला एफसी सोरेन स्टार आजादनगर बनाम एफसी तिलकामांझी, भागलपुर के बीच खेला जायेगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के सफल संचालन में प्रवेश सिन्हा, अमित तांती, आलोक झा, मनीष कुमार, तुषार सिन्हा, चिराग आनंद एवं नितेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.मवि रामपुर का बीइओ ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कहलगांव बीइओ अमित राज ने मवि रामपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने विद्यालय पहुंच कर शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था के तहत बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. मध्याह्न भोजन, साफ-सफाई व अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली. वर्ग कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की व्यवस्था से संबंधी पूछताछ की. मध्याह्न भोजन, स्वच्छता, पेयजल की व्यवस्था, पुस्तक वितरण व स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति बनाये रखने, शौचालय की सफाई व विद्यालय परिसर के स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया. शिक्षकों को प्रेरित किया कि वह बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि वह बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें. उन्होंने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन को नियमित बनाये रखना है. स्कूलों में लगातार निरीक्षण किया जाएगा, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में बेहतर परिवर्तन दिख सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
