बीआइटी में बूटकैंप फेज-2 का हुआ आयोजन

यह बूटकैंप छात्रों में नवाचार, डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता से जुड़े कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है

By ANURAG PRADHAN | December 22, 2025 7:17 PM

संवाददाता, पटना बीआइटी पटना परिसर में सोमवार को बूटकैंप फेज-2 का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया. यह बूटकैंप छात्रों में नवाचार, डिजाइन थिंकिंग और उद्यमिता से जुड़े कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन डॉ अभिनव कुमार शांडिल्य, नोडल सेंटर को-ऑर्डिनेटर के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर डॉ अरविंद देशमुख का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिन्होंने कार्यक्रम की शैक्षणिक रूपरेखा को मजबूत बनाया. कार्यक्रम में संकाय सदस्य, छात्र और आयोजक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. बूटकैंप के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और संरचित प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि उनमें रचनात्मकता और उद्यमशील सोच का विकास हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है