नहीं देखा होगा भालू का ऐसा करतब!, छल्ला लेकर दिखाने लगा गजब का डांस, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह भालू एक रिंग के साथ खेल रहा है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और उस पर कमेंट किया है.

By Pritish Sahay | May 6, 2025 9:08 AM

Viral Video: सर्कस में या टीवी पर आपके भालू के कई करतब देखे होंगे. लेकिन, जंगल में खतरनाक भालू का ऐसा करतब शायद आपने पहले नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया में इस भालू का करतब तेजी से वायरल हो रहा है. बड़ा और खतरनाक भालू सर्कस के किसी ट्रेंड जानवर की तरह एक छल्ले को उठाकर उसे अपने शरीर के चारों से तेजी से घुमा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भालू के इस करतब को काफी पसंद किया है.

क्या दिख रहा है वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है एक शख्स रिंग लेकर उसे सामने जमीन पर रख देता है. दूर से आता एक भालू भी वीडियो में नजर आ रहा है. जब भालू पास आ जाता है तो वो शख्स अपनी जेब के कुछ पेय पदार्थ निकालकर भाली पिलाता है. इसके बाद भालू रिंग के पास चला जाता है और उसके उठाने लगता है. देखते ही देखते रिंग को उठाकर भाली उसे अपने सिर से होकर कंधे तक ले आता है. इसके बाद वो भालू किसी ट्रेंड सर्कस के कलाकारों की तरह रिंग को अपने शरीर के चारों तरफ घूमने लगता है. भालू का ऐसा करतब देख कई यूजर्स ने काफी आश्चर्य जताया है.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडियो एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह बहुत समझदार भालू है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘एक रूसी भालू?उनके पास बहुत सारे प्रशिक्षित भालू हैं.’

Also Read: Viral Video: अंग्रेजी बोलने वाला कौआ, आते जाते लोगों से इंग्लिश में पूछता है हाल-चाल, वीडियो हो रहा वायरल