Viral Video : विशाल एनाकोंडा दिखा यहां, देखकर खड़ें हो जाएंगे आपके भी रौंगटे
Viral Video : अमेजन में एक विशाल एनाकोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखें क्या है इस वायरल वीडियो में.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक विशालकाय एनाकोंडा अमेजन रेनफॉरेस्ट में नजर आ रहा है. वह पानी के ऊपर धीरे–धीरे तैरता दिख रहा है. संभवतः वीडियो को ड्रोन या हेलीकॉप्टर से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर हैरान हैं. इस क्लिप को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खूब शेयर किया जा रहा है. लेकिन जैसे-जैसे इसे शेयर किया गया लोग सवाल भी पूछने– क्या यह असली था, या AI-जेनरेटेड डीपफेक? शेयर किए गए वीडियो में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. देखें वीडियो.
एक बार फिर से अमेजन के जंगलों में बड़े एनाकोंडा सांप को देखा गया। pic.twitter.com/ssn0AjihQB
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 8, 2025
इस वीडियो को Dr. Sheetal yadav @Sheetal2242 नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि एक बार फिर से अमेजन के जंगलों में बड़े एनाकोंडा सांप को देखा गया.
