पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तनाव की स्थिति, पाकिस्तान में घुसने की तैयारी में अफगानिस्तान लड़ाके!

पाक‍िस्‍तान और अफगान‍िस्‍तान के के बॉर्डर पर लड़ाकू हेल‍ीकॉप्‍टर की तैनाती से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं.

By Abhishek Anand | March 23, 2023 7:07 PM

पाक‍िस्‍तान और अफगान‍िस्‍तान के के बॉर्डर पर लड़ाकू हेल‍ीकॉप्‍टर की तैनाती से तनाव का माहौल पैदा हो गया है. वहीं पाक‍िस्‍तान की ओर से दावा क‍िया जा रहा है क‍ि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और उससे जुड़े संगठनों के आतंकवादी अफगान‍िस्‍तान सीमा से घुसने पाकिस्तान में की तैयारी में हैं. इसको लेकर बॉर्डर पर तनाव पैदा हो गया है.

पाकिस्तान ने लगाया आरोप 

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि, ये आतंकवादी अफगानिस्तान में ट्रेनिंग करने के बाद वापस पाकिस्तान आ रहे हैं. पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. इस बाबत पाकिस्तानी सेना ने बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें स्पेशल फोर्स का जवान पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर मशीन गन के साथ हेलीकॉप्टर में दिखाई दे रहा है.

पाक इंटेलिजेंस विंग ने जारी की तस्वीर 

पाकिस्तान की इंटेलिजेंस विंग ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर आधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों के फोटो जारी किए हैं जो पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. जारी किए गए फोटो में इन आतंकवादियों की पोजीशन पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर कंटीली बाड़ के समीप बताई गई है. एक फोटो में पाकिस्तानी फौज की एक चौकी भी नजर आ रही है. इन आतंकियों के पास जो हथियार नजर आ रहे हैं, उन पर पाकिस्तान का कहना है कि ये वो हथियार हैं जो अमेरिका अफगानिस्तान से जाते समय वहां छोड़ गया था.

पहले भी हो चुकी है झड़प 

इसके पहले भी अफगानिस्तान पाकिस्तान बॉर्डर पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो चुकी हैं. पाकिस्तान प्रशासन ने यह दावा भी किया है कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान में तालिबान के इशारे पर और आतंकी संगठन उससे जुड़ते जा रहे हैं. आरोप है कि इन संगठनों के लोग अफगानिस्तान में मौजूद हैं

Next Article

Exit mobile version