Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई बम फूटा, पेट्रोल-डीजल आज से हो गया इतना महंगा
Petrol-Diesel Price Hike: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच पाकिस्तान की जनता पर महंगाई का बम फूटा है. सरकार ने अचानक पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के फैसले से महंगाई पर असर पड़ेगा.
Petrol-Diesel Price Hike: ईरान-इजराइल के बीच जारी युद्ध का असर दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के शेयर बाजारों और क्रूड ऑयल की कीमतों पर जंग का असर साफ नजर आ रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी आने से पड़ोसी देश पाकिस्तान में संकट गहराता दिख रहा है. पाकिस्तान सरकार ने अचानक पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. नई कीमतें आज से लागू कर दी गई है. इससे आम जनता में नाराजगी और हाहाकार मच गया है. लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं और सरकार के इस फैसले से खासे नाराज हैं.
पेट्रोल के साथ–साथ डीजल के दाम बढ़े
पहले से आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की जनता के लिए ईरान-इजरायल संघर्ष एक नई परेशानी लेकर आ गया है. क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते पाकिस्तान सरकार ने रविवार रात जनता पर बड़ा बोझ डाला और पेट्रोल के साथ–साथ डीजल के दाम बढ़ा दिए. पाकिस्तानी वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की और बताया कि हाई स्पीड डीजल की कीमत में 7.95 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 4.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
पाकिस्तान में बढ़ेगी महंगाई
पाकिस्तानी मीडिया डॉन डॉट कॉम ने सरकारी नोटिफिकेशन के हवाले से खबर प्रकाशित की है. खबर में बताया गया है कि पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की नई कीमतें ओगरा और संबंधित मंत्रालयों की सिफारिशों के आधार पर तय की गई हैं. नई दरें 16 जून 2025 से प्रभावी हो चुकी है. अब पाकिस्तान में हाई-स्पीड डीजल की कीमत 254.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 262.59 रुपये हो गई है. जबकि, पेट्रोल की कीमत 253.63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 258.43 रुपये हो गई है. ईरान-इजरायल युद्ध के कारण बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तेल दामों की वजह से यह फैसला पाकिस्तानी सरकार ने लिया है. इससे महंगाई और बढ़ने की आशंका है.
