Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त धमाका, 10 की मौत, कई घायल, अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

Pakistan Quetta Blast: क्वेटा में एफसी की एक गाड़ी को निशाना बनाकर धमाका किया गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बम निरोधक टीम को भी निशाना बनाया गया. धमाके के बाद, बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी. सुरक्षा बल इस घटना की जांच कर रहे हैं और नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

By Govind Jee | September 30, 2025 1:24 PM

Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार सुबह एक बड़े हमले की चपेट में आ गई. शहर के पिसीन स्टॉप और जरघुन रोड के पास अचानक हुए विस्फोट ने इलाके में दहशत फैला दी. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धमाके का मुख्य निशाना फेडरल कैपिटल (एफसी) की गाड़ी थी.

स्थानीय पत्रकार नजीश खट्टक के अनुसार, इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को तुरंत कमांड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. धमाका केवल वाहन पर ही नहीं, बल्कि बम निरोधक दस्ते को भी निशाना बनाने की कोशिश माना जा रहा है.

Pakistan Quetta Blast: अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने बताया कि धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और 32 लोग घायल हुए. घायलों को सिविल हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. राजधानी के प्रमुख अस्पतालों जैसे क्वेटा सिविल हॉस्पिटल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (BMC) हॉस्पिटल और ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों में इसकी आवाज सुनाई दी, साथ ही पास के घरों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. धमाके के तुरंत बाद गोलीबारी की भी आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया.

हमले का भयावह वीडियो हुआ कैद

सोशल मीडिया पर सामने आए सीसीटीवी वीडियो में भी यह दृश्य कैद हुआ है कि कैसे व्यस्त सड़क पर अचानक विस्फोट हुआ और अर्धसैनिक बल (एफसी) को निशाना बनाया गया. विस्फोट के बाद इलाके में गोलीबारी भी हुई. अधिकारियों ने विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर के हवाले से यह भी बताया गया कि हमले में 10 लोगों की मौत हुई. जिनमें मौके पर ही 5 लोगों की मौत हुई और बाकी 5 इलाज के दौरान मारे गए. गोलीबारी और विस्फोट में 2 एफसी जवान भी घायल हुए हैं. क्वेटा में यह हमला शहर की व्यस्त सड़क और सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को फिर से उजागर करता है. सुरक्षा बल लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटे हैं और शहर में तनाव की स्थिति अभी भी कायम है.

पढ़ें: दुबई और सऊदी को पछाड़कर, यह खाड़ी देश 2025 में बना सबसे सस्ता, जानें क्यों हर कोई जाना चाहता है यहां