आजादी का जश्न बदला मातम में, हवाई फायरिंग में 3 की मौत
Pakistan Independence Day Firing : पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 64 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं.
Pakistan Independence Day Firing : पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन फायरिंग की घटना हुई. जानकारी के अनुसार, कराची में लापरवाही से की गई हवाई फायरिंग में एक बुजुर्ग और 8 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. शहरभर में हुए कार्यक्रमों के दौरान 60 से ज्यादा लोग गोली लगने से घायल हो गए.
गुरुवार को रेस्क्यू अधिकारियों के हवाले से जियो न्यूज ने खबर दी. अधिकारियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कम से कम 64 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक, अज़ीज़ाबाद में एक छोटी बच्ची को गोली लगी, जबकि कोरंगी में स्टीफन नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : 15 अगस्त को मिली थी पाकिस्तान को आजादी, फिर क्यों मनाता है 14 अगस्त को? वजह जानकर चौंक जाएंगे
किन इलाकों में की गई फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, कीमारी, जैक्सन, बल्दिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर में हवाई फायरिंग की घटनाएं हुईं. इसके अलावा शरीफाबाद, नॉर्थ नाज़िमाबाद, सुरजानी टाउन, ज़मान टाउन और लांधी में भी ऐसे मामले सामने आए.
आधुनिक हथियार और गोलियां बरामद, कई गिरफ्तार
घायल लोगों को सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पतालों के साथ-साथ गुलिस्तान-ए-जौहर और शहर के अन्य इलाकों के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आधुनिक हथियार और गोलियां बरामद कीं. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और हवाई फायरिंग में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
लंबे समय से जश्न का माहौल बिगाड़ती रही हैं ऐसी घटनाएं
कराची में हवाई फायरिंग से होने वाली दर्दनाक घटनाएं लंबे समय से जश्न का माहौल बिगाड़ती रही हैं. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में कराची में हुई फायरिंग की घटनाओं में कम से कम 42 लोग मारे गए जिनमें 5 महिलाएं भी थीं. जियो न्यूज के अनुसार, 2024 में ऐसी ही जश्न की फायरिंग में कम से कम 95 लोग घायल हुए थे, जबकि पिछले साल 80 लोग घायल हुए थे.
AK-47 से हवा में फायरिंग करते हैं लोग
फिल्मों में देखा जाता है कि आतंकी जश्न मनाने के लिए अपनी AK-47 से हवा में फायरिंग करते हैं. पाकिस्तान में आतंकियों को पनाह दी जाती है, वहां आम लोग भी ऐसा ही करते हैं.
