Pakistan: पैर में दर्द और सूजन के बावजूद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होंगे इमरान खान

नौ अलग-अलग मामलों में अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए पीटीआई प्रमुख की संघीय राजधानी की यात्रा से पहले, कोर्ट के आसपास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई थी और पुलिस की भारी टुकड़ी तैनात कर दी गई थी. क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांटेदार तार और कंटेनर भी रखे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 4:01 PM

Pakistan: पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरमेन इमरान खान ने आज अपने एक बयान में बताया कि वह अपने पैर में दर्द और सूजन के बावजूद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होंगे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि वे कोर्ट का सम्मान करते हैं. इमरान खान से जुड़ी एक वीडियो सामने आयी जिसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठा देखा जा सकता है. इस व्हीलचेयर का इस्तेमाल वह उनके इस्लामाबाद जाने वाली कार तक पहुचंने के लिए कर रहे थे. पीटीआई प्रमुख ने आगे बताते हुए कहा कि वे उन लोगों में से नहीं हैं जो उचित निर्णय नहीं मिलने पर जजों के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं.

इमरान खान ने किया दावा

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने आगे बताते हुए कहा कि उन्होंने लाहौर हाई कोर्ट को सूचित किया था कि उनकी हत्या करने की साजिश रची गयी थी. आगे उन्होंने बताया कि- पहली बार ऐसा वजीराबाद में हुआ था जबकि, दूसरी बार 18 मार्च की ज्यूडिशियल कोर्ट में. पाकिस्तान की एक मीडिया हाउस ने बताया कि इमरान खान मुख्य जस्टिस आमेर फारूक की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ के सामने पेश होने को तैयार हैं, जिसने पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट से उनकी लगातार अनुपस्थिति पर जमानत रेड करने की चेतावनी दी थी.

Also Read: Pakistan: इमरान खान की रद्द हो सकती है जमानत, इस कारण पूर्व पाक पीएम से नाराज है कोर्ट
इमरान खान की सिक्योरिटी कड़ी

नौ अलग-अलग मामलों में अंतरिम जमानत हासिल करने के लिए पीटीआई प्रमुख की संघीय राजधानी की यात्रा से पहले, कोर्ट के आसपास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई थी और पुलिस की भारी टुकड़ी तैनात कर दी गई थी. क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांटेदार तार और कंटेनर भी रखे जा रहे हैं. पुलिस ने असंबंधित व्यक्तियों के आईएचसी में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. जबकि, वकीलों और पत्रकारों को एक विशेष पास के माध्यम से कोर्ट रूम नंबर 1 में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version