North Korea: 48 घंटों के अंदर नॉर्थ कोरिया ने दागी दूसरी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान ने भी दी प्रतिक्रिया

North Korea: पिछले 48 घंटों के अंदर नॉर्थ कोरिया ने अपने दूसरे बैलिस्टिक मिसाइल का प्रशिक्षण किया है. इस बार प्रशिक्षण पूर्वी जलक्षेत्र की ओर की गयी है. फिलहाल इस मिसाइल की दूरी का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. इस मिसाइल लॉन्च की जानकारी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने दी है.

By Vyshnav Chandran | February 20, 2023 8:08 AM

North Korea Ballistic Missile Testing: नॉर्थ कोरिया ने अपने पूर्वी समुद्री तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. यह एक प्रशिक्षण के तौर पर दागी गयी मिसाइल है. बता दें बीते 48 घंटों के अंदर दागी गयी ये दूसरी मिसाइल हैं. इस मिसाइल प्रशिक्षण की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने सोमवार की सुबह दी है. आपको बता दें यह प्रशिक्षण उस समय किया गया है जब आने वाले हफ्ते में वॉशिंगटन में यूएस-दक्षिण कोरिया टेबल-टॉप एक्सरसाइज करने वाले हैं. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि- नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी सागर पर एक अनजान बैलिस्टिक मिसाइल दागा है. इसी मिसाइल पर आगे बात करते हुए दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने बताया कि- इस अनुमानित लॉन्ग रेंज मिसाइल की लॉन्चिंग राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन से की गयी है.

जापान ने दी प्रतिक्रिया

नॉर्थ कोरिया ने समुद्र के जिस हिस्से में इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है वह जापान के समुद्र के तौर पर भी जाना जाता है. इस टेस्टिंग के बारे में बात करते हुए जापानी अधिकारियों ने बताया कि- जिस समय इस मिसाइल को लॉन्च किया गया उसके लगभग एक घंटे से ज्यादा समय के बाद यह मिसाइल जापान के स्पेशल इकोनॉमिक जोन के अंदर पानी में गिरी. मिसाइल के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि- यह बैलिस्टिक मिसाइल प्योंगयांग की तरफ से दागी गयी अबतक की सबसे बड़ी मिसाइलों में से एक है.

Also Read: अमेरिका के साथ साउथ कोरिया के सैन्य अभ्यास पर आग बबूला हुआ उत्तर कोरिया, बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर दी चेतावनी
क्यों हो रही मिसाइलों की टेस्टिंग

दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि- यह लॉन्ग रेंज मिसाइल प्योंगयांग के पास सुनन से दागी गई है. सुनान प्योंगयांग इंटरनेशनल एयर पोर्ट का ही हिस्सा है और यहीं पर नॉर्थ कोरिया ने हाल ही में आईसीबीएम के अधिकांश टेस्टिंग किए हैं. आपको बता दें नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हैं. लेकिन, प्योंगयांग का कहना है कि वाशिंगटन और उसके सहयोगियों की दुश्मनी भरे पॉलिसीज का मुकाबला करने के लिए इसका हथियार विकास काफी जरुरी है.

Next Article

Exit mobile version