Viral Video: मधुमक्खियां भी बोली ‘भाई तू ही रख ले शहद!’ कमाल का वीडियो वायरल

Viral Video: एक शख्स बिना किसी सुरक्षा के मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

By Aman Kumar Pandey | May 18, 2025 6:05 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मधुमक्खियों के छत्ते से निडर होकर शहद इकट्ठा करता नजर आ रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि इस दौरान एक भी मधुमक्खी उसे नहीं काटती. वीडियो में दिख रहा है कि वह शांति से छत्ते को छूता है, शहद निकालता है और मधुमक्खियां आसपास मंडराती हैं, लेकिन हमला नहीं करतीं. यह नजारा लोगों को चकित कर रहा है और कई लोग इसे व्यक्ति की विशेष तकनीक या प्रकृति से उसके गहरे जुड़ाव का परिणाम बता रहे हैं. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया पर Viral Video

इसे भी पढ़ें: छाता फेंका, घुटनों पर बैठा, हाथ जोड़ा, गर्लफ्रेंड की तरह पीएम मेलोनी का स्वागत, देखें वीडियो  

इसे भी पढ़ें:  पाकिस्तान का फटेगा कलेजा! इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी