Pakistan: इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, तीन घायल, कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे इस्लामाबाद

इमरान खान की गाड़ी सुरक्षित है. उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मालूम हो इमरान खान तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2023 1:00 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गयी हैं. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि बताया जा रहा है कि इमरान खान की गाड़ी सुरक्षित है. उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पाकिस्तानी मीडिया ने बताया, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले का एक वाहन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह तोशखाना मामले की सुनवाई के सिलसिले में इस्लामाबाद जा रहे थे.

तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद कोर्ट में आज होनी थी पेशी

इमरान खान को आज इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत में तोशाखाना मामले में पेश होना था. इसी सिलसिले में इमरान खान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लाहौर स्थित अपने आवास से इस्लामाबाद के लिए निकले थे. इसी दौरान उनके काफिले में बड़ा हादसा हुआ.


इस्लामाबाद में कोर्ट परिसर की बढ़ायी गयी सुरक्षा

इमरान खान की पेशी के मद्देनजर इस्लामाबाद के जी-11 में न्यायिक परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोर्ट में इमरान खान के दोपहर तक पहुंचने की संभावना जतायी जा रही थी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख खान निर्वाचन आयोग द्वारा दायर शिकायत से जुड़ी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पेश होंगे.

इमरान खान ने हादसे के बाद कहा, मुझे गिरफ्तार करने की रची जा रही साजिश

हादसे के बाद इमरान खान ने ट्वीट किया और पाकिस्तान की मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मुझे गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने लिखा, अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊं, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूं. सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून में विश्वास करता हूं. इससे पहले भी मेरे घर पर हमला कराया गया था. यह सब लंदन प्लान है.


खान पर उपहारों के विवरण छिपाने का लगा है आरोप

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने संपत्ति संबंधी घोषणाओं में अपने उपहारों के विवरण को कथित रूप से छिपाने के लिए खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. खान उपहार खरीदने को लेकर विवादों में रहे हैं, जिसमें एक महंगी कलाई घड़ी भी शामिल है, जिसे उन्होंने तोशाखाना से रियायती कीमत पर खरीदा और फिर बेचकर लाभ कमाया. वर्ष 1974 में स्थापित तोशाखाना कैबिनेट प्रभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक विभाग है. तोशाखाना में पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को अन्य देशों की सरकारों, राज्यों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले कीमती उपहारों को संग्रहीत किया जाता है. बिक्री का विवरण साझा नहीं करने के कारण पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version