इमरान खान का दावा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मेंबर्स ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी

इमरान खान ने आगे बताया मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. अब मेरे पास केवल दो ऑप्शन है. या तो आत्महत्या कर लें या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें अध्यक्ष, मैं शुरू से ही आपके साथ हूं जब आपने पहली बार मियांवाली में चुनाव लड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 9:26 AM

पकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि उनकी पार्टी के सदस्यों को उनके परिवार और महिलाओं को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इमरान खान ने खुद को पीटीआई का पूर्व सदस्य बताते हुए दावा किया और एक टेक्स्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया. शेयर करते हुए उन्होंने कहा जबरन तलाक के पीछे यह एक तरह का दबाव है.

इमरान खान ने शेयर किया ट्वीट

ट्विटर पर शेयर करते हुए इमरान खान ने लिखा- सभापति साहब मुझ पर पीटीआई को छोड़ने का बहुत दबाव था. लेकिन, अब यह असहनीय हो गया है. धमकी अब मेरे घर की महिलाओं के लिए लेन-देन से परे हो गयी है. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के और पीटीआई से अलग होने की घोषणा के अलावा मेरे पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. इमरान खान ने आगे बताया मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. अब मेरे पास केवल दो ऑप्शन है. या तो आत्महत्या कर लें या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें अध्यक्ष, मैं शुरू से ही आपके साथ हूं जब आपने पहली बार मियांवाली में चुनाव लड़ा था.

Next Article

Exit mobile version