VIRAL VIDEO: रसगुल्ला खाकर उछलने लगा अफ्रीकन, इंटरनेट पर मच गई मिठास की धूम, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO:अफ्रीका की हदजाबे जनजाति ने पहली बार रसगुल्ला खाकर दिया मजेदार रिएक्शन. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग पूछ रहे कि अगली बार इन्हें कौन-सी भारतीय डिश चखाई जाए?

By Aman Kumar Pandey | August 24, 2025 2:08 PM

VIRAL VIDEO: अफ्रीका की हदजाबे जनजाति का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जनजाति के लोग पहली बार भारत की मशहूर मिठाई रसगुल्ला का स्वाद चखते नजर आते हैं. जैसे ही उन्होंने रसगुल्ला खाया, उनके चेहरे पर हैरानी और खुशी का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला, जिसे देखकर लोग ठहाके लगा रहे हैं. इस मजेदार प्रतिक्रिया ने इंटरनेट पर हंसी का माहौल बना दिया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया “अगर आपको मौका मिले तो आप इन्हें क्या टेस्ट कराते?” इस सवाल पर लोग तरह-तरह के जवाब दे रहे हैं, कोई गोलगप्पे का नाम ले रहा है तो कोई जलेबी की सिफारिश कर रहा है. यह वीडियो न सिर्फ संस्कृति के आदान-प्रदान की झलक दिखाता है बल्कि भारतीय मिठाइयों के प्रति दुनिया की जिज्ञासा भी उजागर करता है.

इसे भी पढ़ें: 6 दिनों तक पेशाब पीकर पत्रकार ने बचाई अपनी जान, जानें कैसे हुआ हादसा?

इसे भी पढ़ें: 13 साल बाद ढाका पहुंचा पाकिस्तान, क्या भारत को घेरने की साजिश शुरू?

इसे भी पढ़ें: डोनेट्स्क में रूस का कब्जा, 143 यूक्रेनी ठिकानों पर बरसी तबाही

इसे भी पढ़ें: पहली पत्नी छुपाई, दूसरी से बच्चा… विदेश में भारतीय की गुपचुप शादी का राज खुला, पहुंचा सलाखों के पीछे