Guyana: स्कूल के हॉस्टल में लगी भीषण आग, 19 छात्राओं की मौत, देश में तीन दिन का शोक

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर गेराल्ड गौविया ने घटना पर बात करते हुए बताया कि डॉक्टर को उस गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को बचाने में कामयाबी मिल गई जिसे शुरू में मृत समझा जा रहा था. गुयाना की अग्निशमन सेवा ने एक बयान में बताया कि जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो आग पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2023 7:30 AM

Guyana Hostel Fire: गुयाना के एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से कम से कम 20 छात्राओं की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गईं. राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा- यह एक भयानक घटना है. यह दुखद और यह पीड़ादायक भी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों की देखभाल के लिए हर संभव संसाधन जुटा रही है. दक्षिण अमेरिकी कॉन्टिनेंट में स्थित देश गुयाना की सरकार ने एक बयान में बताया कि माहडिया शहर के माध्यमिक स्कूल के हॉस्टल में यह आग रविवार-सोमवार की रात लगी. यह शहर राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 20 छात्राओं की घटना में मौत हुई है. हालांकि उन्होंने बाद में बताया कि मृतकों की संख्या 19 है.

दमकल कर्मियों ने करीब 20 छात्राओं को बचाया

नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर गेराल्ड गौविया ने घटना पर बात करते हुए बताया कि डॉक्टर को उस गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को बचाने में कामयाबी मिल गई जिसे शुरू में मृत समझा जा रहा था. गुयाना की अग्निशमन सेवा ने एक बयान में बताया कि जब दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो आग पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थी. विभाग ने बताया कि 14 छात्राओं की मौत पर ही मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि 2 बच्चियों की हालत गंभीर है. 6 छात्राओं को इलाज के लिए हवाई मार्ग से राजधानी जॉर्जटाउन लाया गया है. विभाग ने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब 20 छात्राओं को बचा लिया.

Also Read: कश्मीर में G20 बैठक से बौखलाया पाकिस्तान, बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर
डिटेल्ड जांच की मांग

गेराल्ड गौविया के मुताबिक, रविवार-सोमवार की रात में स्कूल के हॉस्टल में आग लगी. इस स्कूल में 12 से 18 साल के बच्चे पढ़ते हैं. उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा. स्थानीय अखबार स्टेब्रोएक न्यूज़ ने खबर दी है कि आग लड़कियों के हॉस्टल में लगी और खराब मौसम की वजह से हवाई मार्ग से आग पर काबू पाना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया. विपक्षी सांसद नताशा सिंह-लेविस ने मामले की डिटेल्ड जांच की मांग की.

देश में तीन दिन का शोक 

स्कूल के हॉस्टल में आग लगने की घटना के बाद देश के राष्ट्रपति इरफान अली ने महदिया अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने मृतकों के माता-पिता से मुलाकात की. घटना पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि देश में तीन दिन का शोक मनाया जाएगा. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पीएम मार्क फिलिप्स और शिक्षा मंत्री प्रिया माणिकचंद ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version