भारत का एयरस्पेस बंद, पाकिस्तान-बांग्लादेश ने ढाका-कराची डायरेक्ट फ्लाइट को दी हरी झंडी, इस महीने से शुरू होंगी उड़ानें
Dhaka Karachi Direct Flights: पाकिस्तान ने बांग्लादेश की बिमान एयरलाइंस को ढाका-कराची रूट पर टेस्ट फ्लाइट के लिए इजाजत दे दी है. भारतीय एयरस्पेस बंद होने के बावजूद, बिमान की उड़ानें पाकिस्तानी नियमों के तहत ऑपरेट होंगी. इससे व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा.
Dhaka Karachi Direct Flights: पाकिस्तान की एविएशन अथॉरिटीज ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय एयरलाइन बिमान एयरवेज को ढाका और कराची के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की अनुमति दे दी है. यह मंजूरी फिलहाल टेस्ट बेसिस पर दी गई है और 30 मार्च 2026 तक वैध रहेगी. जांग न्यूज ने शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को बताया कि फ्लाइट शेड्यूल और ऑपरेशन के सभी विवरण अगले हफ्ते तक फाइनल कर लिए जाएंगे. बिमान एयरवेज अपने उड़ान संचालन पाकिस्तान सिविल एविएशन नियमों के तहत करेगी.
Dhaka Karachi Direct Flights in Hindi: राजनीतिक रिश्तों में सुधार का असर
पाकिस्तान और बांग्लादेश पिछले साल से ढाका और कराची के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की योजना पर चर्चा कर रहे थे. यह कदम दोनों देशों के राजनीतिक रिश्तों में सुधार के बाद आया है, खासकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद के अगस्त 2024 में पद से हटने के बाद. कुछ दिन पहले, बांग्लादेश के पाकिस्तान एम्बेसडर एमडी हुसैन खान ने भी कहा था कि दोनों देश डायरेक्ट फ्लाइट पर समझौते के करीब हैं. इससे व्यापार, व्यवसाय, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संपर्क बढ़ने की उम्मीद है. (Dhaka Karachi Direct Flights Pakistan Bangladesh Launch in Hindi)
आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग में मजबूती
फिलहाल की अनुमति से दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग को भी मजबूती मिलने की संभावना है. जांग न्यूज के सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट संचालन समझौते को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी लगातार मॉनिटर कर रही है. फ्लाइट शेड्यूल और ऑपरेशनल प्रोसीजर अगले हफ्ते फाइनल किए जाएंगे.
पोर्ट एक्सेस और व्यापार का फायदा
अक्टूबर 2025 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कराची पोर्ट का एक्सेस दिया था. इससे ढाका को वैश्विक व्यापार नेटवर्क बढ़ाने का मौका मिला. समां न्यूज के मुताबिक, यह कदम दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग का हिस्सा है. 9वीं जॉइंट इकोनॉमिक कमिशन (JEC) मीटिंग ढाका में हुई, जो दो दशकों में पहली थी. बैठक में पाकिस्तान ने शिपिंग में और सहयोग की पेशकश की. इस बैठक को पाकिस्तान के पेट्रोलियम मंत्री अली परवेज और बांग्लादेश के फाइनेंस एडवाइजर ने को-चेयर किया. यह दर्शाता है कि दोनों देश आर्थिक साझेदारी को लेकर गंभीर हैं.
भारत का एयरस्पेस बंद, बांग्लादेश को फायदा
भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था, इसलिए पाकिस्तान की एयरलाइन अब धाका नहीं जा सकती. वहीं, बांग्लादेश की एयरलाइन के लिए कोई रोक नहीं है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने बिमान एयरवेज को सीधी उड़ान की अनुमति दी, जिससे बांग्लादेश की एयरलाइन को बड़ा लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
