अमेरिका में बच्चों का स्कूल खुलते ही फिर कहर ढाने लगा कोरोना, महज सात दिनों में 1.41 लाख नौनिहाल संक्रमित

अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. आलम यह कि यहां पर बच्चों का स्कूल खुलते ही महज सात दिनों में करीब 1.41 लाख बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए, जिससे महामारी की तीसरी लहर का खतरा एक बार फिर दुनिया भर में मंडराने लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2021 10:08 AM

वॉशिंगटन : अमेरिका में बच्चों का स्कूल खुलते ही कोरोना महामारी ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. आलम यह कि महज सात दिनों में ही अमेरिका के तकरीबन 1,41,905 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 11 से 18 नवंबर के बीच तकरीबन 1,41,905 स्कूली बच्चों के कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त हो गए हैं. दुनिया के सबसे बड़े शक्तिशाली देश में अचानक बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि महामारी की तीसरी लहर की कहीं शुरुआत तो नहीं हो गई है?

बच्चों के संक्रमण में 32 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज

अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की रिपोर्ट की मानें, तो अमेरिका में पिछले दो सप्ताह की तुलना में स्कूली बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण रफ्तार में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एएपी के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में पिछले सप्ताह पाए गए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में एक तिहाई केस स्कूली बच्चों के हैं.

अमेरिका में करीब 68 फीसदी बच्चे कोरोना से संक्रमित

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अमेरिका में बच्चों की कुल संख्या तकरीबन 22 फीसदी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने की वजह से स्कूलों में तीन फीसदी बच्चों की उपस्थिति कम रही. इससे अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि अमेरिका के करीब 68 लाख से अधिक स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Also Read: संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से, कोरोना महामारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में राहुल गांधी
अमेरिका के छह प्रांतों में संक्रमण से बच्चों की मौत नहीं

हालांकि, अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की रिपोर्ट में राहत देने वाली बात यह है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों की मौत होने की संख्या बेहद कम है. रिपोर्ट बताती है कि कोरोना महामारी की चपेट में आए करीब 6 अमेरिकी प्रांतों में संक्रमण की वजह से एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है. यहां के बच्चों में संक्रमण के सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वे हल्के बीमार हो रहे हैं.

  • सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अक्तूबर में अमेरिका में 5 से 11 साल के कोरोना से संक्रमित करीब 8,300 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें करीब 172 बच्चों की मौत हो गई.

  • रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी में तेजी आने की वजह से अमेरिका के करीब 2,300 स्कूलों को बंद किया गया. इससे करीब 12 लाख बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई.

Next Article

Exit mobile version