चीन की DF-100 सुपरसोनिक मिसाइल का वीडियो जारी, रफ्तार और ताकत देख अमेरिका लगा थर्र-थर्राने

China DF 100 Missile: चीन ने पहली बार अपनी DF-100 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का दुर्लभ वीडियो जारी किया. मिसाइल की रफ्तार, मारक क्षमता और शहरी इलाकों से लॉन्च होने की ताकत देख अमेरिका और एशिया-पैसिफिक में चिंता बढ़ गई. PLA की इस कार्रवाई ने रणनीतिक संतुलन बदलने का संदेश दिया.

By Govind Jee | August 14, 2025 11:57 AM

China DF 100 Missile: चीन ने पहली बार अपनी DF-100 सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का दुर्लभ वीडियो जारी किया है. यह वीडियो चाइना सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की 98वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदर्शित डॉक्यूमेंट्री के अंतिम एपिसोड में दिखाया गया. वीडियो में मिसाइल की असाधारण रफ्तार और मारक क्षमता साफ झलकती है. इस कदम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, खासकर अमेरिका में, सुरक्षा चिंताओं को बढ़ावा मिला है.

विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है कि इस मिसाइल को शहरी इलाकों से लॉन्च किया गया, जो इसे ऑपरेशनल रूप से ज्यादा लचीला और मोबाइल बनाता है. वीडियो में केबल कम्युनिकेशन अभ्यास और फुल-स्पेक्ट्रम जामिंग की ट्रेनिंग भी दिखाई गई. PLA अधिकारी झांग गुओडोंग ने कहा कि हम लंबे समय तक स्टैंडबाय रहते हैं. हमारे लक्ष्य मोबाइल हैं और हमारी पोजिशन भी.

DF-100 की ताकत और रेंज (China China DF-100 Supersonic Cruise Missile in Hindi)

DF-100, जिसे CJ-100 भी कहा जाता है, एक सुपरसोनिक लैंड-अटैक क्रूज़ मिसाइल है. इसकी बेसिक रेंज लगभग 2,000 किमी है, जबकि H-6N बॉम्बर से लॉन्च करने पर इसकी दूरी 3,000–4,000 किमी तक बढ़ सकती है, कुछ रिपोर्टों में इसे 6,000 किमी तक बताया गया है. मिसाइल की गति Mach 4 तक है, जिससे यह जापान, फिलिपींस, ताइवान और ग्वाम जैसे पहले और दूसरे आइलैंड चेन के लक्ष्यों तक आसानी से पहुंच सकती है. इससे सीधे तौर पर अमेरिकी बेस और पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिकी ताकत को चुनौती मिलती है. पूर्व बीजिंग और हांगकांग रक्षा अटैचि ब्लास्को का कहना है कि यांगफांग परेड ट्रेनिंग एरिया की Google Earth इमेजरी देखकर लगता है कि सितंबर की परेड में हम DF-100 को फिर से देखेंगे.

China DF-100 Missile in Hindi: रणनीतिक संदेश

विश्लेषक इसे सिर्फ मिसाइल के प्रदर्शन के रूप में नहीं बल्कि स्ट्रैटेजिक सिग्नल मान रहे हैं. PLA की इस मिसाइल की शहरी इलाकों में तैनाती और लॉन्च क्षमता अमेरिका और एशिया-पैसिफिक देशों के लिए संभावित खतरे का संकेत देती है. विशेषज्ञों का कहना है कि DF-100 की यह क्षमता चीन को क्षेत्रीय शक्ति संतुलन बदलने और दबाव बनाने में मदद करेगी.

पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट