क्या जिंदा है बगदादी ? फिर आयी उसके घायल होने की खबर

लंदन : इस्लामिक स्टेट का दुर्दांत प्रमुख अबु बकर अल बगदादी गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में घायल हो गया है. मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार बगदादी इराक में सीरिया सीमा के निकट संगठन के कमान मुख्यालयों में से एक में घायल हुआ है. इराकी समाचार चैनल अल सुमारिया टीवी ने इराक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:17 PM

लंदन : इस्लामिक स्टेट का दुर्दांत प्रमुख अबु बकर अल बगदादी गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में घायल हो गया है. मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार बगदादी इराक में सीरिया सीमा के निकट संगठन के कमान मुख्यालयों में से एक में घायल हुआ है. इराकी समाचार चैनल अल सुमारिया टीवी ने इराक के निनवेह प्रांत के स्थानीय सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि बगदादी एवं इस्लामिक समूह के अन्य नेता कल गठबंधन की बमबारी में घायल हो गये.

एक्सपे्रस यूके ने एक इराकी सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के विमानों ने कल उस जगह बमबारी की, जहां आईएसआईएस सदस्यों का ठिकाना है. यह स्थान इराक एवं सीरिया के बीच सीमा के पास और निनवेह से 65 किलोमीटर पश्चिम में है.”
खबरों के अनुसार बगदादी संगठन के कुछ अन्य सदस्यों के साथ घायल हो गया, जो बैठक में शामिल हुए थे. समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘यह हमला सटीक खुफिया सूचना के आधार पर किया गया. इसके चलते स्थल पर हमला हुआ.” सूत्र ने कहा कि इस क्षेत्र में समूह का दबदबा है. उसने कहा, ‘‘बगदादी एवं अन्य आईएसआईएस नेता कारों के काफिले में सीरिया से इराक पहुंचे.” अमेरिका नीत गठबंधन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने खबरें देखी हैं किन्तु उनके पास इस समय पुष्टि करने के लिए कुछ नहीं है. हाल के वर्षों में बगदादी के घायल होने और यहां तक कि मौत की भी कई बार खबरें आई हैं किन्तु किसी की पुष्टि नहीं हो सकी.
बगदादी 18 मार्च 2015 को हुए हवाई हमले में बुरी तरह से घायल हुआ था .
इस हमले में उसके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग मारे गये थे. बताया जाता है कि इस हमले में घायल होने के बाद उसकी रीढ की हड्डी का उपचार चल रहा था. इस चोट से आतंकवादी संगठन का प्रमुख असहाय हो गया था तथा उस समय कुछ लोगों ने दावा किया था कि उसके घायल होने का मतलब है कि वह अब कभी कमान का प्रभार नहीं संभाल पाएगा.
वर्ष 2011 में अमेरिकी विदेश विभाग ने बगदादी का नाम एक आतंकवादी के रुप में लिया था उसको पकडवाने या उसको मरवाने में मददगार सूचना देने पर एक करोड अमेरिकी डालर के इनाम की घोषणा की गयी थी. बगदादहीआतंकवादी समूह का 2010 में नेता बना था. किन्तु संगठन ने 2014 में सीरिया एवं इराक में खिलाफत शुरु होने की घोषणा की.