दुश्मन के टैंक को ‘उबले कद्दू” में बदलने वाला रॉकेट विकसित : उत्तर कोरिया

सोल : उत्तर कोरिया ने आज एक नये टैंक रोधी हथियार को विकसित करने का दावा किया, जिसके बारे में उसके नेता ने कहा है कि यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि वह दुश्मन के अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंकों को ‘उबले कद्दू’ में परिवर्तित बदल देगा. प्योंगयांग के सरकारी मीडिया के अनुसार देश के सर्वोच्च […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2016 2:47 PM

सोल : उत्तर कोरिया ने आज एक नये टैंक रोधी हथियार को विकसित करने का दावा किया, जिसके बारे में उसके नेता ने कहा है कि यह हथियार इतना शक्तिशाली है कि वह दुश्मन के अत्याधुनिक और शक्तिशाली टैंकों को ‘उबले कद्दू’ में परिवर्तित बदल देगा. प्योंगयांग के सरकारी मीडिया के अनुसार देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने लेजर गाइडेड पोर्टेबल रॉकेट के परीक्षण को देखा और दावा किया कि लंबी दूरी तक मारक क्षमता के मामले में विश्व में इसका कोई सानी नहीं है. समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा कि उन्होंने इस बात पर गहरा संतोष व्यक्त किया कि दुश्मन के विशेष टैंक भी इस टैंक रोधी हथियार के समक्ष उबले हुए कद्दू की तरह हो जायेंगे. किम ने जल्द से जल्द बडे पैमाने पर इस रॉकेट के निर्माण का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version