तुर्की ने रुसी राजदूत को तलब किया

इस्तांबुल: तुर्की द्वारा सीरियाई सीमा पर एक रुसी जेट को मार गिराये जाने की घटना के बाद मास्को में तुर्की दूतावास के बाहर हुये एक हिंसक प्रदर्शन को लेकर तुर्की ने अंकारा में रुसी राजदूत को आज तलब किया.... तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक लिखित बयान में कहा कि वह ‘‘अस्वीकार्य’ घटना और रुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:12 AM

इस्तांबुल: तुर्की द्वारा सीरियाई सीमा पर एक रुसी जेट को मार गिराये जाने की घटना के बाद मास्को में तुर्की दूतावास के बाहर हुये एक हिंसक प्रदर्शन को लेकर तुर्की ने अंकारा में रुसी राजदूत को आज तलब किया.

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक लिखित बयान में कहा कि वह ‘‘अस्वीकार्य’ घटना और रुस में तुर्की की कंपनियों के खिलाफ कई सारी घटनाओं पर तुर्की की नाराजगी को व्यक्त करना चाहता है.