चीन में मुजीगा तूफान से सात व्यक्तियों की मौत, 223 घायल

बीजिंग : चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में मुजीगा तूफान से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 223 अन्य घायल हो गए. इस दौरान भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने से काफी तबाही हुई है.... ये तबाही तूफान से उठने वाले बवंडरों से हुई है. झांगजिआंग शहर में तूफान से मूसलाधार वर्षा से कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 6:53 PM

बीजिंग : चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में मुजीगा तूफान से सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 223 अन्य घायल हो गए. इस दौरान भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने से काफी तबाही हुई है.

ये तबाही तूफान से उठने वाले बवंडरों से हुई है. झांगजिआंग शहर में तूफान से मूसलाधार वर्षा से कल अधिकतर क्षेत्रों का दूरसंचार सम्पर्क टूट गया और बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई. झांगजिआंग में सबसे अधिक तबाही हुई है. एक अधिकारी ने संवाद समिति शिन्हुआ को बताया कि दूरसंचार सम्पर्क टूटने से तबाही के बारे में गुआंगदोंग बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय को जानकारी देने में बाधा आयी.

गुआंगझोउ के फान्यू जिला प्रशासन ने बताया कि तूफान से नानसुन और शिकी में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 134 अन्य घायल हो गए. इसके साथ ही तूफान से फोशान शहर में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और 89 अन्य घायल हो गए.

गुआंगदोंग के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव प्रयास जारी हैं. वहीं स्थानीय बिजली ग्रिड को हुए भारी नुकसान से बिजली आपूर्ति बहाल करने में और समय लगेगा. नैनिंग में एक व्यक्ति की पेड गिरने से मौत हो गई.