भारत के साथ सिंगापुर के संबंधों में मजबूती जारी रहेगी : पूर्व प्रधानमंत्री गोह

सिंगापुर: भारत के साथ सिंगापुर के संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं और द्विपक्षीय सहयोग के साथ इनका विकास जारी रहेगा. यह बात आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने कही.... सिंगापुर और भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों पर एक पुस्तक विमोचन के इतर गोह ने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के बीच काफी संभावनाएं देखता हूं.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 2:44 AM

सिंगापुर: भारत के साथ सिंगापुर के संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं और द्विपक्षीय सहयोग के साथ इनका विकास जारी रहेगा. यह बात आज यहां पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग ने कही.

सिंगापुर और भारत के बीच कूटनीतिक संबंधों पर एक पुस्तक विमोचन के इतर गोह ने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों के बीच काफी संभावनाएं देखता हूं.’’ गोह ने कहा, ‘‘भारत के पास एक अच्छा प्रधानमंत्री है. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी हर जगह की यात्र पर जाते हैं और संबंधों को बढाने को काफी इच्छुक हैं.. और निश्चित तौर पर भारत एवं सिंगापुर हमारे विचार से विशेष होंगे.’’