चीन में बस के पहाड से गिर जाने से 33 यात्रियों की मौत

बीजिंग: चीन के शांक्सी प्रांत में आज एक बस के उंचे पहाड से फिसलकर घाटी में गिर जाने से कम से कम 33 यात्रियों की मौत हो गयी.देश के सूचना कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छिनयांग शहर के चुन्हुआ काउंटी में आज दोपहर एक बस 30 मीटर गहरी घाटी में गिर गयी. बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:51 PM

बीजिंग: चीन के शांक्सी प्रांत में आज एक बस के उंचे पहाड से फिसलकर घाटी में गिर जाने से कम से कम 33 यात्रियों की मौत हो गयी.देश के सूचना कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि छिनयांग शहर के चुन्हुआ काउंटी में आज दोपहर एक बस 30 मीटर गहरी घाटी में गिर गयी. बस में 40 से अधिक लोग सवार थे. इस दुर्घटना के कारण की जांच चल रही है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रुप से घायल आठ अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड दिया.

दुर्घटनास्थल की तस्वीर में दुर्घटनाग्रस्त सफेद बस जंगल क्षेत्र में उलटी हुयी नजर आ रही है.