चीनी अखबार ने मोदी पर चाल चलने के आरोप लगाए

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन दौरे से पहले यहां के एक सरकारी अखबार ने आज उनकी एक आलोचनात्मक खबर छापी है. जिसमें उन पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर चाल चलने के आरोप लगाए गए हैं.... शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:18 PM

बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन दौरे से पहले यहां के एक सरकारी अखबार ने आज उनकी एक आलोचनात्मक खबर छापी है. जिसमें उन पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर चाल चलने के आरोप लगाए गए हैं.

शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में शोधकर्ता हू झियोंग ने कहा, मोदी ने जब से सत्ता संभाली है, उन्होंने जापान, अमेरिका, यूरोपीय देशों से भारत के संबंध बढाने पर जोर दिया है, ताकि देश के खराब आधारभूत ढांचे और आर्थिक विकास को बढाया जा सके.उन्होंने कहा, लेकिन पिछले वर्ष उनकी कूटनीतिक पहल से साबित हुआ है कि वह दूरदर्शी होने के बजाए यथार्थवादी हैं.
लेख का शीर्षक है, क्या मोदी के दौरे से चीन…भारत संबंध मजबूत होंगे ? पर्यवेक्षकों का मानना है कि सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के सहयोगी अखबार में छपी खबरें मोदी दौरे से पहले अनुभव को खट्टा करने वाली बात है.