मोदी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ नाव पे चर्चा
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज ला सीन नदी में क्रूज पर सवार होकर आपसी बातचीत की जिसे नाव पे चर्चा कहा गया. नाव से नदी में सैर करने समय ओलोंद मोदी को विभिन्न क्षेत्रों का ब्यौरा देते देखे गए. उस समय नदी में नाव की सवारी का आनंद […]
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज ला सीन नदी में क्रूज पर सवार होकर आपसी बातचीत की जिसे नाव पे चर्चा कहा गया. नाव से नदी में सैर करने समय ओलोंद मोदी को विभिन्न क्षेत्रों का ब्यौरा देते देखे गए.
उस समय नदी में नाव की सवारी का आनंद ले रहे कई अन्य लोग इन दोनों विशिष्ट हस्तियों की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन करते नजर आए जिनमें फ्रांस के मंत्रीगण भी थे. दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु उर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग आदि पर केंद्रित गहन विचारविमर्श को पूरा करने के बाद नाव पर सैर की. नौ दिवसीय विदेशी दौरे के प्रथम चरण में मोदी फ्रांस में हैं. इसके बाद वह जर्मनी और फिर कनाडा जाएंगे.
यह पहला मौका है जब मोदी ने किसी विश्व नेता के साथ नाव पे चर्चा की. पूर्व में मोदी कुछ विश्व नेताओं के साथ चाय पे चर्चा कर चुके हैं. इनमें उनकी, जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की नयी दिल्ली यात्रा के दौरान और पिछले साल अपनी जापान यात्रा के समय वहां के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के साथ हुई चर्चा शामिल है. चाय पे चर्चा की अवधारणा पिछले साल संपन्न लोकसभा चुनावों के लिए मोदी के प्रचार के दौरान उपजी. उन दिनों वह चाय पे चर्चा का चुनावी मुद्दे के तौर पर उपयोग करते थे.
