चीन ने किया आइसीबीएम मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका भी आया चीन की जद में

बीजिंग : चीन ने परमाणु क्षमता संपन्न इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का सबसे व्यापक परीक्षण किया है जो 12,000 किलोमीटर की दूर लक्ष्य को भेद सकती है. अब इसके मारक दायरे में अमेरिका भी आएगा. वाशिंगटन फ्री बियाकोन के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने बीते 13 दिसंबर को मिसाइल डीएफ-41 का सफल परीक्षण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:38 PM
बीजिंग : चीन ने परमाणु क्षमता संपन्न इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का सबसे व्यापक परीक्षण किया है जो 12,000 किलोमीटर की दूर लक्ष्य को भेद सकती है. अब इसके मारक दायरे में अमेरिका भी आएगा.
वाशिंगटन फ्री बियाकोन के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने बीते 13 दिसंबर को मिसाइल डीएफ-41 का सफल परीक्षण किया. हांगकांग स्थित समाचार पत्र साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 12,000 किलोमीटर है और यह अपने साथ 10 हथियार ले जा सकती है.
इस परीक्षण के बारे में चीन की सेना की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.