रक्षा बजट में ओबामा ने किया हस्ताक्षर, पाक को मिलेंगे एक अरब डालर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है. इस कदम के बाद पाकिस्तान को एक अरब डालर का अनुदान दिया जायेगा. इस विधेयक पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान द्वारा किये गये खर्च का ब्यौरा है जिसका भुगतान किया जाना है. राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2014 3:13 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रक्षा नीति विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है. इस कदम के बाद पाकिस्तान को एक अरब डालर का अनुदान दिया जायेगा. इस विधेयक पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सेनाओं की मदद में पाकिस्तान द्वारा किये गये खर्च का ब्यौरा है जिसका भुगतान किया जाना है.

राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण कानून, वित्त वर्ष 2015 पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कल हस्ताक्षर कर दिये. रक्षा क्षेत्र के लिए अमेरिका का कुल बजट 578 अरब डालर है, जिसमें पाकिस्तान को गठबंधन सहायता कोष के तहत एक अरब डालर की राशि देने का प्रावधान है. अफगानिस्तान में युद्ध के समय पाकिस्तानी सैनिकों ने अमेरिका की मदद की थी. गठबंधन सहायता कोष सेना को दिये जाने वाला सैन्य अनुदान नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान सैनिकों द्वारा अमेरिकी सेना को दी गयी मदद पर हुए खर्च का पुनर्भुगतान है.

Next Article

Exit mobile version