मलेशिया के कुआलालंपुर की ‘कैंपसाइट’ पर हुए भूस्खलन में 16 लोगों की मौत, 17 लापता

जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 16 हो गई, जिसमें पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है. घटना में घायल हुए सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचावकर्मी करीब 17 लोगों की तलाश में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य 53 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है.

By KumarVishwat Sen | December 16, 2022 1:21 PM

कुआलांलपुर : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक पर्यटक शिविर स्थल पर गुरुवार देर रात हुए भूस्खलन में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर भूस्खलन हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि घटना के समय वहां करीब 94 लोग मौजूद थे. ‘कैंपसाइट’ ऐसे स्थान को कहते हैं, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू लगाकर रहते हैं. स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं.

जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 16 हो गई, जिसमें पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है. घटना में घायल हुए सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचावकर्मी करीब 17 लोगों की तलाश में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य 53 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. खोज एवं बचाव अभियान में करीब 400 कर्मी जुटे हैं.

सेलांगोर के दमकल विभाग के अनुसार, देर रात दो बजकर 24 मिनट पर घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचने लगे. करीब तीन एकड़ क्षेत्र में भूस्खलन हुआ.

Also Read: Breaking News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बिजली परियोजना स्थल पर भूस्खलन से एक की मौत, 5 लोग फंसे

समाचार एजेंसी ‘बर्नामा’ ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें बचावकर्मी तड़के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में मलबा हटाते दिख रहे हैं. उसने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कर्मी मौके से बचाए गए लोगों को नजदीक के एक थाने में ले जाते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version