इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन, अब तक 53 लोगों की मौत, हजारों लोग बेघर

जकार्ताः इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन के कारण जकार्ता और आसपास के इलाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. जल जमाव के कारण शनिवार को हजारों लोग अपने घरों में लौटने में असमर्थ हैं. नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से भारी बारिश और बाढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 12:11 PM

जकार्ताः इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन के कारण जकार्ता और आसपास के इलाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. जल जमाव के कारण शनिवार को हजारों लोग अपने घरों में लौटने में असमर्थ हैं. नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि अब भी करीब 1,70,000 लोग अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने बताया कि जिन लोगों के घर अब भी पानी में डूबे हुए हैं, उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है.

विबोवो ने बताया, हमें और भी शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ से बेहद प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी बेघर लोगों से मिलेंगे. यह 2007 से अब तक की सबसे भयानक बाढ़ है. 2007 में बाढ़ से 80 लोगों की मौत हो गई थी.