कालाधन मामलाः स्विस बैंक बताएगा भारतीय खाताधारियों के नाम

ज्यूरिख: स्विट्जरलैंड में वहां की सरकार ने ऐसे संदिग्ध भारतीयों की सूची तैयार की है जिन्होंने काला धन स्विस बैंकों में जमा किया हुआ है और इसका ब्योरा भारत सरकार के साथ साझा किया जाएगा. काले धन के खिलाफ भारत की लडाई में इसे एक बडी उत्साहजनक बात माना जा सकता है.... स्विट्जरलैंड सरकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 4:48 PM

ज्यूरिख: स्विट्जरलैंड में वहां की सरकार ने ऐसे संदिग्ध भारतीयों की सूची तैयार की है जिन्होंने काला धन स्विस बैंकों में जमा किया हुआ है और इसका ब्योरा भारत सरकार के साथ साझा किया जाएगा. काले धन के खिलाफ भारत की लडाई में इसे एक बडी उत्साहजनक बात माना जा सकता है.

स्विट्जरलैंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में चल रहे विभिन्न बैंकों में रखे गए धन के वास्तविक लाभार्थियों के पहचान के लिए एक सरकारी जांच में इन भारतीय व्यक्तियों व इकाइयों के नाम सामने आए हैं.

उस अधिकारी ने से कहा, ‘‘संदेह है कि इन लोगों व इकाइयों ने न्यासों, डोमिसिलिएरी कंपनियों तथा भारत से बाहर अन्य गैरकानूनी इकाइयों के माध्यम से बिना कर चुकाया धन स्विस बैंकों में रखा है.’’ हालांकि, अधिकारी ने इन लोगों या इकाइयों तथा उनके द्वारा जमा की गई रकम के बारे में नहीं बताया. अधिकारी ने गोपनीयता प्रावधान तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सूचना आदान प्रदान संधि का हवाला देते हुए ब्योरा देने से इनकार किया.

अधिकारी ने आगे कहा कि स्विस अधिकारी भारत की नई सरकार के साथ नजदीकी से काम करने को तैयार हैं और वे काले धन पर नवगठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) को हर जरुरी सहयोग देंगे.