सबसे महंगी व्हिस्की 1 करोड़ से ज्यादा में नीलाम, 250 साल से पुराना है इतिहास, जेपी मॉर्गन से भी खास कनेक्शन

World's Most Expensive Whiskey: ऐसा कहा जाता है कि शराब जितना पुराना हो उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है. आपने भी महंगी शराब के बारे में सुना होगा. क्या आप यकीन करेंगे कि शराब की एक बोतल की कीमत एक करोड़ रुपए हो सकती है? दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी एक करोड़ से ज्यादा रुपए में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2021 5:52 PM

World Most Expensive Whiskey 1 Crore से ज्यादा में नीलाम, 250 Years पहले बोतलबंद | Prabhat Khabar

World’s Most Expensive Whiskey: ऐसा कहा जाता है कि शराब जितना पुराना हो उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है. आपने भी महंगी शराब के बारे में सुना होगा. क्या आप यकीन करेंगे कि शराब की एक बोतल की कीमत एक करोड़ रुपए हो सकती है? जी हां, आपने सही सुना. दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की की नीलामी एक करोड़ से ज्यादा रुपए में हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है इस व्हिस्की की उम्र 250 साल है. व्हिस्की की नीलामी 1,37,000 डॉलर यानी एक करोड़ से ज्यादा में हुई है.

Next Article

Exit mobile version