Weather Update: बारिश के लिए शुरू हो टोटके, जानें क्या-क्या जतन कर रहे किसान

यूपी से इंद्र देवता रूठे हुए हैं. जून के बाद जुलाई का भी आधा महीना बीत चुका है लेकिन बारिश की बूंदों ने अभी यूपी के अधिकतर इलाकों की धरती की प्यास नहीं बुझाई है. भगवान से निराश किसान अब बारिश के लिए टोटके पर उतर आये हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2022 7:42 PM

Maharajgan News: महिलाओं ने विधायक को कीचड़ से नहलाया lPrabhat Khabar UP

Maharajganj News: जिले में बारिश न होने से किसानों के प्राण सूख रहे हैं. किवदंतियां है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उससे नहलाने से इंद्र देव खुश होते है और खुश होकर बारिश कराते हैं. नगर के पीपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया.महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी के साथ-साथ किसान भी परेशान है. हमारी पुरानी परम्परा रही है की कीचड़ से किसी को नहला दो इंद्र भगवान खुश हो जायेंगे और बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version