Umesh Pal Case: सियासतदानों को क्यों सता रहा है अतीक अहमद की गाड़ी पलटने का डर?

Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार को समूचे विपक्ष ने कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिसके बाद से योगी सरकार पर भी दबाव बना है. खुद पर आए इस दबाव को कम करने के लिए पूरा योगी तंत्र इस हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद गैंग के खात्मे के लिए जी जान से लगा हुआ है. video

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2023 7:11 PM

Umesh Pal Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार को समूचे विपक्ष ने कटघरे में खड़ा कर दिया है. जिसके बाद से योगी सरकार पर भी दबाव बना है. और खुद पर आए इस दबाव को कम करने के लिए ही पूरा योगी तंत्र इस हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद गैंग के खात्मे के लिए जी जान से लगा हुआ है. अभी तक इस हत्याकांड से जुड़े दो बदमाशों को ढेर कर दिया गया है. वहीं, बाकियों की भी तेज़ी से तलाश जारी है.इसी बीच, खबरें ये भी आ रही हैं कि अतीक अहमद को गुजरात जेल से यूपी लाया जा रहा है. जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अतीक अहमद की गाड़ी पलटा दी जाएगी. ठीक उसी तरह जिस तरह से गैंगस्टर विकास दुबे का खात्मा किया गया था. और ये सवाल किये जा रहे हैं सियासतदानों की तरफ से. सबसे पहले तो सत्ता पक्ष के मंत्री जेपीएस राठौर ने ही अतीक की गाड़ी पलटने की भविष्यवाणी की थी. उसके बाद समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से अतीक अहमद की तरफ से चिंता जताई गई. और अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी सवाल किया है कि क्या विकास दुबे की ही तरह अतीक अहमद की गाड़ी पलटवाने की तैयारी चल रही है. लिहाज़ा. चर्चाओं का बाज़ार सत्ता और विपक्ष दोनों में गर्म है कि अतीक की गाड़ी पलटाई जा सकती है ठीक उसी तरह जिस तरह से विकास दुबे की गाड़ी पलटाई गई थी. तो अब अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने का आदेश कब जारी होता है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. video

Next Article

Exit mobile version