Video : पारंपरिक हथियारों के साथ आदिवासियों ने की पारसनाथ की चढ़ाई
पारसनाथ पर्वत यानी मरांग बुरु के अस्तित्व को लेकर मूलवासी व आदिवासी की तरफ से मोर्चा खोल गया है
पारसनाथ बचाओ समिति मधुबन में महाजुटान कर आन्दोलन का शंखनाद कर दिया है. इसके साथ ही मरांग बुरु पारसनाथ की लड़ाई तेज हो गई है. पारसनाथ पर्वत यानी मरांग बुरु के अस्तित्व को लेकर मूलवासी व आदिवासी की तरफ से मोर्चा खोल गया है. झारखंड के अलावा बंगाल व ओडिशा के बुद्धिजीवियों का जुटान इस महाजुटान में हुआ है. महाजुटान कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस महाजुटान में संथाल परगना, उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, कोल्हान एवंआस-पास के करीब बड़ी संख्या में लोग इक्ठ्ठा हुए है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी. आमसभा के बाद मधुबन में भव्य जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. महाजुटान कार्यक्रम में शामिल हुए हजारों की संख्या में लोग, पारंपरिक हथियार के साथ लोग पारसनाथ पर्वत की चढ़ाई कर रहें है. जुलूस में शामिल लोग केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें है. इस दौरान पारसनाथ पर्वत पर स्थित मारंग बुरु दिशोम मांझी थान में लोगों ने पीएम, सीएम और गिरिडीह विद्यायक का पुतला भी दहन किया.